मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आग की दुर्घटनाओं से बचाव पर मॉक ड्रिल

06:45 AM Nov 27, 2024 IST

सोलन, 26 नवंबर (निस)
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अजय यादव की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में आग की दुर्घटनाओं से त्वरित बचाव के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
अजय यादव ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य कार्यालयों एवं घरों में अचानक लगी आग से बचाव के उपायों की जानकारी देना है।
उन्होंने कहा कि एक प्रशिक्षित व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपदा से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से जाने से पूर्व सभी विद्युत उपकरणों को बंद करना सुनिश्चित बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के उपायों के बारे में सभी को जानकारी होना आवश्यक है।
मॉक ड्रिल के दौरान दमकल अधिकारी कमलजीत सिंह ने वॉटर टाइप सिलेंडर से साधारण आग बुझाने, सीओ2 सिलेंडर से गैस की आग बुझाने, डीसीपी सिलेंडर से मेटल की आग बुझाने तथा फोम टाइप सिलेंडर से केमिकल की आग बुझाने के बारे में व्यावहारिक रूप से विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने आग बुझाने वाले उपकरणों के बारे में भी जागरूक किया।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement