मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेन्सन पेपर मिल पिहोवा में हुई मॉक ड्रिल

07:59 AM May 08, 2025 IST

पिहोवा, 7 मई (निस)
उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल पिहोवा में सेन्सज पेपर मिल में मॉक ड्रिल किया गया। आपातकालीन परिस्थितियों में किस प्रकार से जान-माल की सुरक्षा हो, उसके बारे में विस्तार से बताया गया। एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि मॉक ड्रिल एक अभ्यास है, जिसमें नगरवासियों को उनकी सुरक्षा के लिए हर पहलू की जानकारी दी जाती है।
मॉक ड्रिल एमरजेंसी के समय में विभिन्न बिंदुओं पर बचाव कार्य बारे एक अभ्यास है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे डरें नहीं, यह प्रशासन द्वारा पब्लिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए रिहर्सल है। इस दौरान यदि कोई शरारती तत्व डर का माहौल, किसी भी प्रकार की गलत हरकत, गलत संदेश या वीडियो फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में अमल में लाई जाएगी। उसे पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। इस मौके पर डीएसपी निर्मल सिंह ने कहा कि पिहोवा के सेनशन पेपर मिल में मोक ड्रिल सायं 4 बजे के समय किया गया है।
मॉड ड्रिल में अग्नि से कैसे बचाव किया जाएगा, इसके बारे में फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग की टीमों ने मौके पर स्वयं प्रदर्शित करके दिखाया और बचाव के मार्ग दिखाए।
घायलों की सुरक्षा व उनका रेस्क्यू, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवा देना जैसे बचाव कार्यों को इस मॉल ड्रिल के माध्यम से दर्शाया गया।

Advertisement

Advertisement