हर्षकुमार को कांग्रेस टिकट दिए जाने के लिए गांवों में लामबंदी शुरू
हथीन, 25 अगस्त (निस)
हथीन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट पूर्व मंत्री हर्षकुमार को दिए जाने के लिए उनके समर्थकों ने गांवों में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। रविवार को करीब 10 गांवों में उनके समर्थकों ने बैठक कर कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए हर्षकुमार से बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं है।
गांव जौहरखेडा में मंडकौला, बढा, महेशपुर, राखौता, स्यारौली, मंडौरी और रीबड़ के सैंकडों लोग जमा हुए। सभी ने उन्हें टिकट दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि जनता बीजेपी से उब चुकी है। क्षेत्र के जमीनी राजनीतिक समीकरण को देखते हुए उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए। इसी प्रकार गांव जैनपुर, जनाचौली, पौंडरी, घर्रोट, हथीन, गहलब, नांगलजाट, उटावड़, कोट, के लोगों ने भी टिकट दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि हथीन हमेशा आपसी भाईचारे प्रतीक रहा है। धर्म और मजहब की राजनीति को रोकने के लिए हर्षकुमार को टिकट दिया जाना जरूरी है।