सेंट्रल जेल में दो कैदियों से मोबाइल बरामद
संगरूर, 4 फरवरी (निस)
सेंट्रल जेल में एक वार्डर कैदियों को मोबाइल फोन और अन्य सामान मुहैया करवा रहा था, जिसका खुलासा जेल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान उस समय हुआ जब तलाशी के दौरान जेल में दो कैदियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किये गये। इन कैदियों ने ही स्वीकार किया है कि वार्डर ने उन्हें मोबाइल फोन और अन्य सामान मुहैया करवाया था। सहायक जेल अधीक्षक करणवीर सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान बैरक नंबर 18 से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जब कैदियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह फोन अमृतपाल सिंह नाम का कैदी इस्तेमाल करता है। जब अमृतपाल सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उसने स्वीकार किया कि उसने यह फोन जेल वार्डर संदीप सिंह से मंगवाया है। अमृतपाल ने कहा कि संदीप सिंह अकसर जेल के अंदर प्रतिबंधित वस्तुएं उपलब्ध कराता है और उसने भट्टी बैरक में बंद हरजीत सिंह को एक मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराया है। इसके बाद हरजीत सिंह की तलाशी ली गई और उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया।