मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मॉब लिंचिंग : फेक्ट रिसर्च के लिए पहुंची जेएनयू की टीम

06:58 AM Sep 16, 2024 IST

चरखी दादरी (हप्र) : चरखी दादरी जिले में 27 अगस्त को गौ मांस खाने के शक में पीटकर युवक की हत्या करने के मामले में फैक्ट रिसर्च करने के लिए रविवार को जेएनयू अध्यक्ष धनंजय की अगुवाई में 21 सदस्यीय टीम हंसावास खुर्द स्थित झुग्गियों में पहुंची, जहां से मामले की शुरुआत हुई थी। टीम सदस्यों ने लोगों से बात कर जानकारी ली। जेनयू अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार पर गौ रक्षकों को संरक्षण दे रही है। धनंजय ने टीम के साथ निरीक्षण किया और कहा कि गौ हत्या के नाम पर पश्चिम बंगाल के युवक की हत्या कुछ दिन पहले कर दी गई। धनंज्जय ने कहा कि टीम लोगों से बात करके व दूसरे माध्यमों से फैक्ट रिसर्च करेगी।

Advertisement

Advertisement