For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बीडीपीओ कार्यालय में बुडाना के मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन

11:14 AM Jun 08, 2024 IST
बीडीपीओ कार्यालय में बुडाना के मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन
Advertisement

नारनौंद, 7 जून (निस)
गांव बुडाना के मनरेगा मजदूरों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मनरेगा मजदूरों ने कहा कि ग्राम पंचायत बुडाना का मुख्य मेट मजदूरों से गलत व्यवहार करता है और उनको समय पर काम नहीं देता है। मनरेगा मजदूरों ने उनसे ज्यादा काम करवाने के आरोप भी लगाए है। मनरेगा मजदूरों ने एबीपीओ नरेंद्र को कुलदीप मेट को बदलने के लिए लिखित में शिकायत देते हुए उसको बदलने की मांग की है। मनरेगा मजदूर मूर्ति, भतेरी, धन्नो, पीजो, संतोष, किरण, ओमपति, आजाद सिंह, सुनील, भोलू, रघबीर, रोहतास, सतबीर, रामकुमार, सुरेश, बलराज, महा सिंह, सतीश इत्यादि ने बताया कि वे अपने गांव से पांच किलोमीटर दूर नारनौंद के पास मोठ माइनर पर काम करने के लिए आए हुए थे। वे गर्मी की वजह से सुबह करीब सात बजे काम पर आ जाते हैं, लेकिन वह मेट के इंतजार में वहीं पर बैठे रहते हैं। शुक्रवार को भी यही घटनाक्रम रहा। इसके बाद एबीपीओ नरेंद्र मौके पर पहुंचे तो मनरेगा मजदूरों ने एबीपीओ के सामने अपनी बात रखी और उनको मेट बदलने को लेकर लिखित में शिकायत पत्र भी दिया। एबीपीओ नरेंद्र ने कहा कि लिखित शिकायत उन्हें मिली है। शिकायत की जांच करवाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×