काम करते वक्त नहर में गिरने से मनरेगा मजदूर की मौत
टोहाना, 7 जून (निस)
गांव पिरथला के पास नहर की पटरी पर काम कर रही मनरेगा मजदूर एक महिला पैर फिसलने से नहर में जा गिरी। अन्य मजदूरों ने तुंरत नहर में छलांग लगाकर महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन करीब 1 घंटे बाद जब महिला को बाहर निकाला तो वह बेहोश हो चुकी थी। महिला को तुंरत पिरथला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से डॉक्टरों ने टोहाना के नागरिक अस्पताल भेज दिया। वहां डॉक्टरोंं की टीम ने जांच के बाद महिला को मृत्तक घोषित कर दिया। मृत्तक महिला की पहचान रिंकू देवी (38) पत्नी सुरजीत निवासी नांगला के तौर पर हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के तहत मजदूरी करने के लिए सैकड़ों लोग पास के गांव पिरथला में सिद्धमुख नहर पर सफाई कार्य कर रहे थे कि अचानक रिंकू देवी का पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरी। रिंकू देवी मजदूर परिवार के युवक सुरजीत सिंह की पत्नी थी और उनके 2 बच्चे हैं। ग्रामीणों ने मुआवजा देने व मनरेगा मजदूरों के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की मांग की।