मार्केट कमेटी के नये चेयरमैन के बधाई पोस्टरों पर विधायक की फोटो गायब
राजपुरा, 9 मार्च (निस)
पंजाब सरकार की ओर से राजपुरा व बनूड़ मार्केट कमेटी के नये चेयरमैनों की नियुक्ति चर्चा का विषय बन गई है। राजपुरा मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन दीपक सूद के लिए लगाए गए धन्यवाद फ्लैक्स बोर्ड में विधायक नीना मित्तल का फोटो गायब होने से नई राजनीतिक चर्चाओं ने जन्म ले लिया है। पंजाब सरकार की ओर से विधानसभा हलके में मार्केट कमेटी, नगर सुधार ट्रस्ट या अन्य पदों पर जिन पार्टी के नेताओं की नियुक्ति की जाती है, लेकिन इस बार राजपुरा व बनूड़ मार्केट कमेटी के जो चेयरमैन सरकार ने घोषित किये हैं, उनके विधायक नीना मित्तल के साथ काफी समय से संबंध ठीक नहीं हैं। बताया जाता है कि मार्केट कमेटी राजपुरा व बनूड़ के चेयरमैन पद के लिये विधायक ने अपनी मर्जी के पार्टी नेताओं के नाम लिख कर पार्टी हाई कमान को भेजे थे पर पार्टी ने विधायक की सिफारिश को दरकिनार कर दीपक सूद को राजपुरा मार्केट कमेटी व जसवीर सिंह चंदुआ को बनूड़ मार्केट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त कर दिया। वहीं इस संबंध में विधायक नीना मित्तल ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी की सिफारिश नहीं मानती, पार्टी को जो अच्छा लगता है वह करती है, पर उक्त व्यक्ति पहले भी उनके साथ नहीं थे और न ही आज हैं। पार्टी जब सत्ता में नहीं थी तो यह भाजपा में चले गये थे।