विधायक सप्ताह में दो दिन सुनेंगे लोगों की समस्याएं
पिहोवा, 16 दिसंबर (निस)
विधायक मनदीप चट्ठा ने कहा कि हलके में लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता है। सरकार का नैतिक दायित्व बनता है कि पिछले 10 साल से लटके प्रोजेक्ट जल्दी पूरे किए जाएं ताकि यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। विधायक मनदीप सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने बताया कि वे सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। बृहस्पतिवार को इस्माईलाबाद के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी। उन्होंने कहा कि ड्रेन पुल के निर्माण को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों से बातचीत की गई है। जनवरी महीने के अंत तक पुल का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। पिहोवा के सरकारी अस्पताल को अरुणाय रोड पर नये भवन में शिफ्ट किए जाने को लेकर भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने मांग की कि पुराने अस्पताल में नयी बिल्डिंग बनाकर वहां पर भी स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए तथा शहर के लोगों की समस्या का समाधान हो सके।