विधायक उमेद पातुवास ने स्वच्छता प्रहरियों को भेंट की ई-रिक्शा
07:39 AM Jun 03, 2025 IST
Advertisement
चरखी दादरी, 2 जून (हप्र)
विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को स्वच्छ भारत स्वच्छ बाढड़ा मिशन के तहत विधानसभा क्षेत्र के दस गांवों के सफाई कर्मियों व ग्राम पंचायतों को आधुनिक ई रिक्शा सौंपकर सभी ग्रामीणों को पोलीथीन मुक्त व स्वच्छ वातावरण बनाने का आह्वान किया।
विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को गांव गोठड़ा, चिड़िया, घसौला, बालरोड़, नांधा, भांडवा, खोरड़ा, आदमपूर, मांढी हरिया व पंचगावां में सफाई कर्मियों व ग्राम पंचायतों को ई रिक्शा सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने का सरकार का ध्येय है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, शमशेर पंचगावां, सतीश भांडवा, संदीप बाढड़ा, सुनील पिलानिया, राकेश बाढड़ा, देवराज शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement