विधायक सुनील सांगवान ने सीएम को लिखा पत्र
चरखी दादरी, 31 दिसंबर (हप्र)
दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने पिछले दिनों हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से रबी फसलों में हुए खराबे की भरपाई को लेकर प्रभावित क्षेत्रों की स्पेशल गिरदावरी के साथ किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
पत्र में विधायक ने सीएम से 15 गांवों के किसानों की फसलों का हुआ खराबे की भरपाई की मांग भी उठाई है। विधायक सुनील सांगवान द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे पत्र में बताया कि पिछले दिनों दादरी हलके में बारिश व ओलावृष्टि के चलते 15 गांवों में रबी फसलों को खासा नुकसान हुआ है। विधायक ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर उन्होंने अधिकारियों संग प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया था।
इस दौरान किसानों को उनकी फसलों में हुए नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया था। विधायक ने बताया कि दादरी हलके के गांव समसपुर, बौंद कलां, बौंद खुर्द, रणकोली, रानीला, सांकरोड़, मालपोष, सांजरवास, फोगाट, सांवड़, कोहलावास, झिंझर, खातीवास, ऊण व नीमड़ी गांवों में रबी फसलों में काफी नुकसान हुआ है। इन क्षेत्रों में स्पेशल गिरदावरी करवाने व मुआवजा की मांग को लेकर सीएम को पत्र लिखा है, ताकि किसानों को उनकी फसलों में हुए खराबे की भरपाई हो सके। विधायक ने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार द्वारा किसान हितों को लेकर धरातल पर कार्य किया जा रहा है। आशा जताई कि दादरी हलका में किसानों की समस्या का समाधान होगा और किसानों की खराब हुई फसलों की भरपाई करवाई जाएगी।