विधायक सुनील सांगवान ने सुनी जनसमस्याएं, समाधान के निर्देश दिए
01:23 AM Jun 23, 2025 IST
चरखी दादरी, 22 जून (हप्र)
Advertisement
भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान के निर्देश दिए। जनता दरबार में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग दूषित जलभराव, पेयजल व बिजली किल्लत, गली निर्माण आदि संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे और समाधान करवाने की अपील की। जिसके बाद विधायक सुनील सांगवान ने संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं पर संज्ञान लेकर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। वहीं समस्या लेकर पहुंचे लोगों को जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया।
Advertisement
Advertisement