For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक सुधीर सिंगला की टीम ने किया सीवरेज की सफाई कार्य का शुभारंभ

01:36 PM Jun 20, 2023 IST
विधायक सुधीर सिंगला की टीम ने किया सीवरेज की सफाई कार्य का शुभारंभ
Advertisement

गुरुग्राम, 19 जून (हप्र)

Advertisement

विधायक सुधीर सिंगला के निजी सचिव आरपी सिंह व उनकी टीम द्वारा सूरत नगर, राजेंद्रा पार्क इलाके में सीवरेज की सफाई के कार्य का शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि विधायक सुधीर सिंगला के गले और आवाज में दिक्कत है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने और न बोलने को कहा हुआ है और वे घर पर आराम कर रहे हैं। इसलिए उनका आना जाना बंद है।

आरपी सिंह ने बताया कि करीब 60 लाख रुपये की लागत से इन क्षेत्रों में सफाई कराकर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी। विधायक सुधीर सिंगला की ओर से पूर्व में अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि बरसात के जलभराव से बचने के लिए नालों, सीवरेज की सफाई करवाएं। इस पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में विकास के कार्यों को लगातार सिरे चढ़ाया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। कहीं बिजली, कहीं पानी, कहीं सीवरेज, कहीं गली व सड़क का निर्माण कार्य जारी है।

Advertisement

उन्होंने पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के प्रोजेक्ट की बात भी लोगों से साझा की। इस मेट्रो के चलने से पुराना गुरुग्राम काफी हद तक मेट्रो की सेवा के अधीन हो जाएगा। हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक जाने वाली मेट्रो पुराने गुरुग्राम के जिन इलाकों से होकर गुजरेगी, वहां आम जनता के साथ उद्योगों को भी लाभ होगा।

इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला के कार्यालय प्रभारी अमित तंवर, निजी सहयोगी कपिल अग्रवाल मोहित चौहान, पार्षद योगेन्द्र सारवान, मंगतराम बागड़ी, गणपत राठौर, रोशन लाल, राजकुमार, खंडेलवाल, हरि त्यागी, चन्द्रपाल, मोहित यादव, नीरज, सूरत, वीर वतन, रमेश मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement