विधायक सुधीर सिंगला ने पानी की पाइपलाइन का किया उद्घाटन
गुरुग्राम, 22 जून (हप्र)
गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने चक्करपुर इलाके में वर्षों से रुकी हुई पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने एक बुजुर्ग के हाथों नारियल तुड़वाया। इसके बाद विधायक ने चौपाल में इलाके के लोगों की समस्याओं को सुना। विधायक ने कार्यक्रम के संयोजक युवा कार्यकर्ता पंकज यादव के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम शहर को बेहतर बनाने के लिए हम सबका दायित्व बनता है। हर नागरिक अपनी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार, प्रशासन प्रयासरत हैं। गुरुग्राम हरियाणा का पहला ऐसा शहर है, जो दिल्ली के निकट होते हुए विकास के नए आयामों को छू रहा है। यहां अनेक छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण तय समय से भी कम समयसीमा में हुआ है।
इन सड़कों के निर्माण से यहां का यातायात भी व्यवस्थित हो रहा है। शहर के भीतरी क्षेत्र में फ्लाईओवर, अंडरपास बनाकर सरकार ने यातायात जाम से मुक्ति दिलाने का काम किया है।