मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक सुधीर सिंगला ने पन्ना प्रमुखों का जताया आभार

07:25 AM Aug 29, 2023 IST

गुरुग्राम, 28 अगस्त (हप्र)
विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुग्राम विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पन्ना प्रमुखों समेत सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। सिंगला ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या डा. सुधा यादव, संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, गुरुग्राम जिला प्रभारी दीपक मंगला, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, प्रदेश मंत्री समय सिंह भाटी, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ समेत सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की सफलता से जाहिर होता है कि गुरुग्राम में कार्यकर्ता पार्टी के लिए कितने मजबूती से खड़े हैं। पार्टी के लिए निष्ठावान हैं। पार्टी को आगे बढ़ाने, मजबूती दिलाने में सभी दिल से जुटे हैं। सिंगला ने कहा कि हम आज ऐसे दौर में रह रहे हैं, जब पूरी दुनिया हमारे देश का लोहा मान रही है। विधायक ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर सभी कार्यकर्ता जनता को जागरुक करें। देश लगातार इतिहास रचता जा रहा है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियां जनता को आगे बढ़ा रही हैं।

Advertisement

Advertisement