विधायक ने सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत की
बहादुरगढ़, 4 नवंबर (निस)
विधायक राजेश जून ने 4 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का सोमवार को शुभारंभ किया। उनके साथ ग्राम वासी भी रहे। इसके साथ ही गांव लोवा से सौलधा-सिद्दीपुर-दिल्ली बॉर्डर तक नूना माजरा से-डाबोदा-सिलोठी तक बनने वाली सड़क का काम शुरू हो गया। जसौर खेड़ी गांव में एक अन्य कार्यक्रम में विधायक राजेश जून ने मांडू ऋषि मंदिर में 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर उन्होंने हलके की सभी टूटी हुई सड़कों को बनवाने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने मंजूरी दे दी है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ बहादुरगढ़ हलके के विकास की सभी योजनाओं को मंजूर करके उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने मौजूद ग्राम वासियों से भी कहा कि आप इस सड़क के निर्माण कार्य व निर्माण में लगाई जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखें, अगर निर्माण किसी भी प्रकार की लापरवाही नजर आए तो इसकी सूचना उन्हें दें।
इस अवसर पर विनोद प्रधान, जयबीर प्रधान पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर, बलराज दलाल, रामअवतार जून, टेकराम, नरेश छिकारा, जयभगवान गुलिया पप्पू बराही, बिलू माजरा, राकेश, काला नया गांव, बलराम बालोर मौजूद रहे।