मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक शैली चौधरी ने किया गांवों का दौरा, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

08:09 AM Dec 27, 2024 IST
हलका नारायणगढ़ के गांव बड़ागढ़ में बृहस्पतिवार को विधायक शैली चौधरी का स्वागत करते ग्रामीण। -निस

नारायणगढ़, 26 दिसंबर (निस)
विधायक शैली चौधरी ने हलका नारायणगढ़ के गांव बड़ागढ़, बड़ी बस्सी, मंगलोर, खेड़की, मानकपुर, जंगुमाजरा व बड़ी कोहड़ी आदि का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। गांवों में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक ने विधानसभा चुनाव में उन्हें भारी मतों के अंतर से जीत दिलवाने के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का उनका मकसद राजनीति करना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है जिसे वह अपनी पूरी निष्ठा व लगन से निभायेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि हलका नारायणगढ़ की सार्वजनिक समस्याओं को विधानसभा में उठाकर उनका हल करवाया जाए। उन्होंने कहा कि वह लोगों की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों व सरकार तक पहुंचाकर समाधान करवाने का प्रयास करेंगी।

Advertisement

Advertisement