मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक सीमा त्रिखा ने किया योजनाओं से लाभान्वित लोगों से जन संवाद

01:36 PM Jun 23, 2023 IST

फरीदाबाद, 22 जून (हप्र)

Advertisement

बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने बृहस्पतिवार को एन.एच-1 स्थित बाल भवन में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों से जन संवाद किया। उन्होंने लोगों से पूछा कि बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर कितनी क्रियान्वित हैं, क्या वास्तव में लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही मातृत्व योजना, निरोगी आयुष, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, बीपीएल परिवार योजना, परिवार पहचान पत्र योजना, कन्या विवाह शगुन योजना आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। हरियाणा राज्य पहला राज्य है, जहां पर 1.80 लाख तक आयु के लोगों को बीपीएल परिवारों की सूची में शामिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
त्रिखायोजनाओंलाभान्वितलोगोंविधायकसंवाद