विधायक सतपाल जाम्बा ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण, अव्यवस्था को लेकर जतायी नाराजगी
कैथल, 24 अक्तूबर (हप्र)
पूंडरी विधायक सतपाल जाम्बा ने हलके कई सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में मिली गंदगी व अव्यवस्था को लेकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बीईओ गिरीश चंद्र कौशिक ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए अध्यापकों को आगे आना होगा। जांबा खंड शिक्षा कार्यालय में ब्लाक के सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल व मुख्याध्यापकों की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। जांबा ने कहा कि ये बड़ी विचित्र विडंबना है कि सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के बच्चे आज प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं। इसका सीधा-सा मतलब है कि सरकारी स्कूलों से बेहतर प्राइवेट स्कूल है, जबकि सरकारी स्कूल का टीचर कई प्रकार के टेस्ट और प्रक्रियाओं से गुजरकर ही टीचर के लिए सेलेक्ट होता है। इस बात की गहराई तक जाने की जरूरत है। जिसका मतलब है कि स्कूलों का वातावरण प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा सही नहीं है। इस इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
पिलनी में किया स्वागत
इससे पूर्व विधायक सतपाल जाम्बा ने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव पिलनी के पंचायत भवन में पहुंचे। वहां पहुंचने पर गांव पिलनी के लोगों ने उनका फूल मालाओं वह पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ग्राम वासियों ने विधायक सतपाल जाम्बा को गांव की ओर से मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला सचिव कृष्ण शर्मा पिलनी, मंडल अध्यक्ष देवी दयाल बरसाना, निधि मोहन, प्रताप राणा, जयपाल शर्मा पंच ,अनिल शर्मा पंच व सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।