विधायक रंधावा ने नाभा साहिब में किया नये सीवरेज कार्यों का उद्घाटन
जीरकपुर, 27 नवंबर (हप्र)
पटियाला रोड स्थित ऐतिहासिक गांव नाभा साहिब के निवासी लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या को हल करने और आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने हाई ग्राउंड रोड से पटियाला रोड तक नई बड़ी सीवरेज पाइपें बिछाने के काम का उद्घाटन करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह प्रोजेक्ट करीब डेढ़ किलोमीटर का होगा और इसकी लागत 65 लाख रुपये आएगी जिसमें 3 महीने का समय लगने की उम्मीद है।
उद्घाटन समारोह गुरु तेग बहादुर नेचर पार्क के पास आयोजित किया गया जहां वार्ड पार्षद, सीवरेज बोर्ड और नगर परिषद के अधिकारी, आम आदमी पार्टी के नेता और गांव के निवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक रंधावा नेे कहा कि सीवेज ओवरफ्लो का मुद्दा नाभा साहिब के निवासियों के लिए एक बड़ी चिंता बन हुआ है। नये सीवेज पाइप बिछाने से दीर्घावधि में यह समस्या दूर हो जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार डेराबस्सी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक विधायक होने के नाते यह उनका कर्तव्य है कि जनता द्वारा टैक्स के रूप में दिया गया पैसा जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए खर्च किया जाये।