विधायक रामनिवास ने किया जलघर का उद्घाटन
नरवाना, 1 अगस्त (निस)
नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने विकास कार्यों के उद्घाटन कार्य प्रारंभ कर दिए हैं, विधायक रामनिवास का हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य पूरा हो रहा है।
इसी क्रम में विधायक रामनिवास ने गांव खानपुर के पीने के पानी की समस्या का निवारण करते हुए 1 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित जलघर का उद्घाटन व गांव फुलियांकलां में 63 लाख रुपये की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद इन दोनों ही गांव के लोगों की पीने के पानी की समस्या का समाधान हो गया है। वहीं विधायक रामनिवास को मौके पर मिली जनता की पाइपलाइन न बिछाए जाने की शिकायत पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देशित कर समाधान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीओ नवीन मुंडे, नगर परिषद वाइस चेयरमैन शशिकांत शर्मा, जिला पार्षद वीरेंद्र सिंगवाल, सरपंच रामफल, सरपंच कविता,संजय बैरागी, सुरेन्द्र पहलवान, राजबीर कोच, महेंद्र वाल्मीकि , दलबीर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।