मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक राजेश जून ने सीवर सफाई का निरीक्षण किया

07:59 AM Jul 08, 2025 IST
विधायक राजेश जून सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए। -निस

बहादुरगढ़, 7 जुलाई (निस)
विधायक राजेश जून ने सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शक्ति नगर में सीवर लाइन सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव व सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या न हो, इसके लिए नालों की सफाई समय पर और ठीक से की जाए। उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद विधायक ने गांव नूना माजरा की वाल्मीकि कॉलोनी में क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन का भी निरीक्षण किया और जल्द समाधान की बात कही। इस पर कार्यकारी अभियंता अनिल मोर व एसडीओ ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में नई पाइपलाइन बिछा दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement