मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक राजेश जून ने धर्म विहार में किया गली निर्माण कार्य का शुभारंभ

08:00 AM Mar 25, 2025 IST

बहादुरगढ़, 24 मार्च (निस)
विधायक राजेश जून ने धर्म विहार में गली नंबर 11 के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर व वार्ड वासियों ने विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। यह गली नाला रोड से लेकर मंगल बाजार चौक तक सीसी की बनाई जाएगी।
इसपर करीब 10 लाख रुपये की लागत आएगी। पानी निकासी के लिए पाइप लाइन भी इस दौरान बिछाई गई है, जिसे लेकर गली वासियों ने विधायक राजेश जून का आभार प्रकट किया।
विधायक जून ने कहा कि वार्ड में विकास कार्यों की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वार्ड में स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जा रही हैं। वार्ड में सीवर लाइन में जहां परेशानी थी उस लाइन की सफाई करवाई गई। जल्द ही नई सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इससे वार्ड में सीवर समस्या खत्म हो जाएगी।
इस दौरान पूर्व पार्षद युवराज छिल्लर, जेई आशीष यादव, तकदीर दलाल, रणबीर आर्य, शांति स्वरूप, राजेश दहिया, सुरेंद्र तहलान, मेहर सिंह, दलबीर, तकदीर छिकारा, नरेश दलाल, सुरेंद्र दलाल, काला आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement