विधायक राजेश जून ने 5 गांवों में दी 10-10 लाख की ग्रांट
बहादुरगढ़, 5 नवंबर (निस)
विधायक राजेश जून ने मंगलवार को हलके के गांव लडरावण, खैरपुर, कानौंदा, मुकुंदपुर व बामडोली का दौरा किया। बुजुर्गों ने फूलमालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर सम्मान करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। विधायक राजेश जून ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बहादुरगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए भेजी गई सवा 3 करोड़ रुपए की ग्रांट में से इन 5 गांवों को 10-10 लाख रुपए की धनराशि गांव में विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की।
विधायक राजेश जून ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में बहादुरगढ़ हलके का धरातल पर विकास कराया जाएगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है। हलके की जनता निश्चिंत रहे। हलके की सभी मौजूदा समस्याओं का समाधान करवा कर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सरकार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
विधायक राजेश जून ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर मैंने हलके की टूटी हुई सड़कों को बनवाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने मंजूरी दे दी है। सड़कें बनने भी शुरू हो चुकी है और जल्द ही सभी टूटी हुई सड़कें नई बना दी जाएंगी।