विधायक राजबीर ने अस्पताल का किया निरीक्षण, टीबी मरीजों को भी लिया गोद
भिवानी, 31 जनवरी (हप्र)
विधायक राजबीर फरटिया ने कहा कि लोहारू हलके के विकास के लिए सभी विभागों से तालमेल स्थापित कर सरकार के समक्ष उनकी मांगों को पूरा करवाने तथा समस्याओं के समाधान के लिए पुरजोर प्रयास किया जाएगा तथा शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सभी मुद्दे आगामी विधानसभा सत्र में उठाए जाएंगे।
विधायक शुक्रवार को लोहारू के उप नागरिक अस्पताल परिसर में निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने सरकारी अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा अस्पताल में बंद पड़ी एक्स-रे सुविधा को शुरू करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर जल्द सुविधा को पुन: शुरू करवाने का आश्वासन दिया। उन्हांेने कहा कि वे सरकार से चिकित्सकों की तैनाती की मांग को विधानसभा व स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाएंगे। राजबीर फरटिया ने चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों को निर्देश दिया कि वे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें। इस दौरान विधायक ने निक्षय मित्र के तहत टीबी मरीजों को गोद लिया तथा उन्हें प्रतिमाह राशन किट उपलब्ध करवाने बारे सहमति जताई। फरटिया ने कहा कि लोहारू में अस्पताल के नए भवन के निर्माण, 100 बिस्तर का दर्जा देने, स्टाफ क्वार्टर निर्माण करवाने, एक्स-रे मशीन समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराएंगे तथा इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। मौके पर प्रभारी एसएमओ डाॅ. गौरव चतुर्वेदी, डाॅ. आकांक्षा पूनिया, एसएनओ सुशीला देवी, एसटीएस कुलदीप सिंह, पारसराम, एसएसके अमित वालिया, राजेश ढुल, नरेश खरसु समेत स्टाफ मौजूद रहा।
3 साल में भी नहीं बना 100 बेड का अस्पताल
उन्होंने अस्पताल के जर्जर भवन व खस्ता हालत पर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 2022 में अस्पताल को अपग्रेड कर 100 बेड का अस्पताल का दर्जा देने व नए भवन के निर्माण की घोषणा की थी जो 3 वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो पाई। एसडीएच का नया भवन तो दूर इसका अभी तक इसका एिस्टमेट तक नहीं बन पाया इस पर विधायक ने चिंता जाहिर की कि अस्पताल में चिकित्सकों व सुविधाओं की कमी है जिस कारण मरीजों को उपचार के लिए दूरदराज के अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है।