मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक प्रमोद विज ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

07:24 AM Dec 31, 2024 IST
पानीपत के माडल टाउन में बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को इनाम देते विधायक प्रमोद विज व अन्य। -हप्र

पानीपत (हप्र)

Advertisement

रोटरी पानीपत मिड टाउन द्वारा माडल टाउन स्थित क्लब प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय पानीपत बैडमिंटन टूर्नामेंट का रविवार देर शाम को समापन हुआ। समापन समारोह के पारितोषिक वितरण समारोह में शहरी विधायक प्रमोद विज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और टूर्नामेंट के सभी वर्गों में प्रथम व दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को इनाम देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक प्रमोद विज का क्लब के सदस्यों ने बुके देकर स्वागत किया। स्पोर्ट्स एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा ने विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों की घोषणा की और विधायक प्रमोद विज द्वारा सभी को इनाम दिये गये। टूर्नामेंट के चेयरमैन संजय कटारिया ने इस टूर्नामेंट में सहयोग देने वालों का आभार जताया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान पुनीत गुप्ता, सेक्रेटरी रिंकी डाबर, रणजीत भाटिया, सुदर्शन चुघ, ओमप्रकाश रानोलिया, नीरज स्याल, मनोहर सेतिया, पंकज शर्मा, मुकेश नारंग, मुकेश तलवार, दीपक बजाज, संजीव गुप्ता, शशि शर्मा, जगदीश अरोड़ा व डॉ. ललित वर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement