झोझू कलां को सब-तहसील बनाने के लिए विधायक पातूवास ने लिखा सीएम को पत्र
चरखी दादरी, 14 दिसंबर (हप्र)
बाढड़ा हलके के कस्बा झोझू कलां को सब-तहसील का दर्जा मिलने की उम्मीद है। भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर झोझू कलां खंड को सब-तहसील का दर्जा देने की मांग की है। साथ ही, बाढड़ा हलका में विकास परियोजनाओं बारे सीएम को अवगत करवाया गया है। विधायक ने शनिवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और बताया कि चुनाव के दौरान झाेझू कलां के लोगों ने सब-तहसील का दर्जा की मांग की थी। ऐसे में झोझू कलां कस्बा को सब-तहसील बनाने के बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। आश है कि आगामी दिनों में क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग को प्रदेश सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा। विधायक ने बताया कि मौजूदा भाजपा सरकार ने वर्ष 2017 में झोझू कलां को खंड का दर्जा देते हुए यहां पर अनेक विभाग संचालित किए हैं। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास से जुड़े लाभ मिल रहे हैं। प्रदेश सरकार मौजूदा समय में नये जिलों, उपमंडल, तहसील व उपतहसील कार्यालयों का गठन कर रही है, जिसमें झोझू कलां खंड क्षेत्र पूरी तरह सभी निर्धारित मानकों पर खरा उतर रहा है।