For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक निखिल मदान ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का उठाया मुद्दा

02:15 AM Mar 13, 2025 IST
विधायक निखिल मदान ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का उठाया मुद्दा
विधानसभा में शून्यकाल में सोनीपत से जुड़े मुद्दों पर बोलते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement
सोनीपत, 12 मार्च (हप्र) विधायक निखिल मदान ने बुधवार को शून्य काल में सोनीपत के सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का मुद्दा उठाया और सरकार से सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पड़े सभी पद भरने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सोनीपत जिले के 15 लाख से भी अधिक लोग अपने इलाज के लिए सामान्य अस्पताल सोनीपत पर आश्रित है मगर अस्पताल में जरूरी सुविधाओं की भारी कमी है।निखिल मदान ने कहा कि सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पिछले 3 साल से रेडियोलॉजिस्ट नहीं है, जिसके कारण अस्पताल में रखी अल्ट्रासाउंड मशीन डिब्बे में बंद पड़ी है। इसके कारण गरीब लोगों को महंगी दर पर प्राइवेट क्लिनिक से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अधिकांश विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनका सरकार से यही अनुरोध है कि सोनीपत के सामान्य अस्पताल में खाली पड़े चिकित्सकों के सभी पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।
Advertisement

कुंडली बॉर्डर की बंद लेन खोली जाएं

विधायक मदान ने कहा कि पंजाब में पिछले वर्ष फरवरी में किसान आंदोलन के चलते एहतियात के तौर पर कुंडली बॉर्डर को बंद किया गया था। बाद में कुंडली बॉर्डर फ्लाईओवर की सिर्फ एक ही लेन को चालू किया गया है, बाकी आज भी बंद पड़ी हैं। इसके चलते वहां पर दिनभर जाम लगा रहता है। आलम यह है कि रोज लाखों लोगों का 5 मिनट का सफर 50 मिनट में पूरा हो रहा है। कुंडली, राई, बड़ी समेत आसपास के इंडस्ट्रियल एरिया के सभी उद्योगपति भी इस समस्या से परेशान हैं। लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जाम से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से यही मांग है कि जल्द से जल्द कुंडली बॉर्डर को पूरी तरह से खोला जाये ताकि सब को राहत मिल सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement