विधायक निखिल मदान ने नयी ऑटो मार्केट शुरू करने की मांग उठायी
सोनीपत, 19 नवंबर (हप्र)
विधानसभा में शीतकालीन सत्र में सोनीपत की आवाज एक बार फिर से सुनाई दी। सोनीपत विधायक निखिल मदान ने विधानसभा में शहर के बहालगढ़ रोड़ पर सेक्टर-3 में प्रस्तावित नयी ऑटो मार्केट को पूरी तरह से विकसित कर जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रखी। विधायक मदान ने कहा कि ऑटो मार्केट के लिए एचएसवीपी द्वारा सेक्टर-3 में जगह चिन्हित करके दी जा चुकी है। अब वहां दुकानों के मूल्य निर्धारित करने और उनकी नीलामी करवाने का कार्य बाकी है। उनकी मांग है कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। वर्तमान में करीब 350 दुकानदार नयी ऑटो मार्केट में दुकान लेने के लिए तैयार है। नयी ऑटो मार्केट शुरू होने के बाद दुकानदारों और शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से स्थायी राहत मिलेगी और यातायात सुचारू रूप से चलेगा। बता दें कि पिछले सप्ताह भी विधानसभा सत्र के दौरान विधायक निखिल मदान ने सोनीपत शहर के प्रमुख मुद्दों को विधानसभा में मजबूत तरीके से रखा था। जिसमें मुख्य तौर पर मिशन चौक की तरफ उतरने वाले आरओबी को चौड़ा करने, सोनीपत तक मेट्रो रेल व रैपिड मेट्रो सेवा का विस्तार, सोनीपत बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट करने, सामान्य अस्पताल के नवीनीकरण और चिकित्सकों की कमी पूरी करना शामिल था।