For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक नीरज नैय्यर ने मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की समीक्षा की

08:40 AM Apr 09, 2025 IST
विधायक नीरज नैय्यर ने मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की समीक्षा की
चंबा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को सुविधाओं की समीक्षा करते विधायक नीरज नैय्यर।-निस
Advertisement

एम एम डैनियल/निस
चंबा, 8 अप्रैल
पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं प्रबंधन के समक्ष उत्पन्न हो रही विभिन्न चुनौतियों की समीक्षा को लेकर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय कक्ष में विधायक नीरज नैय्यर की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई।
विधायक नैय्यर ने बैठक में लोगों की सुविधा को लेकर संस्थान द्वारा उठाए जा रहे आवश्यक कदमों की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक अधिकारियों की मांग पर संस्थान में सुरक्षा तथा विभिन्न सेवाओं को लेकर पुलिस चौकी खोलने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर अंतर विभागीय समन्वय आधारित गतिविधियों को सुनिश्चित बनाने को कहा।
उन्होंने कहा कि हिम केयर तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लंबित बजट-राशि की उपलब्धता को लेकर मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा तथा समाधान जल्दी सुनिश्चित बनाया जाएगा।
विधायक ने संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक को रोगियों की सुविधा को लेकर आवश्यक दवाइयां तथा सहायक सामग्री इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पंकज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश सहित संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल महाजन, डॉ. आदित्य कश्यप, डॉ.नीरज डॉ. मानिक सहगल, डॉ. विनोद भारद्वाज, डॉ. अश्विनी, डॉ. राजकुमार सूर्या डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ.हर्ष उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement