For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक नीना मित्तल ने की महिला विंग के सदस्यों के साथ मीटिंग

07:22 AM Sep 01, 2024 IST
विधायक नीना मित्तल ने की महिला विंग के सदस्यों के साथ मीटिंग
राजपुरा में शनिवार को विधायक नीना मित्तल के साथ मीटिंग करती महिला विंग की सदस्य।-निस
Advertisement

राजपुरा, 31 अगस्त (निस)
आम आदमी पार्टी राजपुरा की महिला विंग की मीटिंग विधायक राजपुरा नीना मित्तल की मौजूदगी में हुई जिसमें राजपुरा के अलग-अलग वार्डों व महिला विंग के पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक नीना मित्तल ने बताया कि आज महिलाओं की राजनीतिक, समाजिक सहित हर क्षेत्र में कार्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी की अनेक मिसालें देखने को मिल रही हैं। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं से उनके वार्डों की समस्याओं को जाना और उन्हें जल्द हल करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर उन्होने कहा कि शहर को हरा भरा बनाने के लिये महिलाओं की बड़ी भूमिका देखने को मिलेगी। इस मौके पर विधायक ने इलाके में विकास कार्यों पर और पार्टी को और मजबूत करने पर भी विचार किया। इस अवसर पर शशि बाला प्रधान महिला विंग राजपुरा, चारू चौधरी ब्लाक प्रधान, सुमन गुप्ता, अर्चना, भूपिंदर कौर, आशा, सिमरनप्रीत कौर, किरन, रानी, ममता, बलविंदर कौर, नीतू बंसल, सुषमा, सुमन सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement