मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक नरिंदर कौर ने नयी एंबुलेंस को दिखायी हरी झंडी

08:47 AM Jun 24, 2025 IST

संगरूर, 23 जून (निस)
संगरूर विधायक नरिंदर कौर भाराज ने चन्नो में नई 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि यह एंबुलेंस भवानीगढ़ से पटियाला तक के क्षेत्र के लिए मददगार साबित होगी। भवानीगढ़-चन्नो क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस एंबुलेंस की मांग कर रहे थे, ताकि किसी भी मुश्किल समय में लोगों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता मिल सके। यह एंबुलेंस मिनिमम लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस है। हलका विधायक ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने वायदे पूरे किए हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए वायदों के अनुसार करीब 800 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, जहां लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।
इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और दुर्घटना के पीड़ितों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए रोड सेफ्टी फोर्स की तैनाती की गई है, जिसके कारण एक तरफ जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, वहीं दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता मिलने से दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

Advertisement

Advertisement