मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक नरेश सेलवाल ने विस में उठाया नशे से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत का मामला

07:06 AM Nov 19, 2024 IST

उकलाना मंडी, 18 नवंबर (निस)
विधानसभा सत्र में आज उकलाना हलके के विधायक नरेश सेलवाल ने हलके से जुड़ी समस्याओं व मांगों को जोर-शोर से उठाया। विधायक नरेश सेलवाल ने हलके के बड़े गांव पाबड़ा में चिट्टे व नशे के इंजेक्शन से एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत का मामला विधानसभा में उठाया और सरकार से मांग की कि नशे के कारोबार को बंद करवाया जाए।युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है और अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने शिक्षा मंत्री के संज्ञान में यह बात भी लाई कि उकलाना के राजकीय कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है। जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, इसलिए सभी पदों पर नियुक्ति की जाए। उन्होंने बड़े गांवों पाबड़ा, मतलोडा, खरकपुरिया में आईटीआई बनाने की मांग की ताकि यहां तक क्षेत्र के युवा आईटीआई की पढ़ाई कर सकें। साथ ही उन्होंने उकलाना शहर में पॉलिटेक्निकल कॉलेज बनाने की मांग भी की।
विधायक नरेश सेलवाल ने सदन के माध्यम से एससी और बीसी खिलाड़ियों के लिए खेल कोटा तय करने व खेल स्टेडियमों के जीर्णोद्धार करवाने का मामला उठाया और कहा कि अगर गांवों में युवाओं को खेलों की सुविधा मिलेगी तो युवा नशे से दूर रहेंगे और खेलों में आगे बढक़र देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Advertisement

Advertisement