मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक नरेश सेलवाल ने केंद्र सरकार पर उठाये गंभीर सवाल

07:15 AM Dec 19, 2024 IST
नरेश सेलवाल

उकलाना मंडी, 18 दिसंबर (निस)
उकलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश सेलवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक सेलवाल ने अमित शाह से तत्काल सार्वजनिक माफी की मांग की है। विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान देश के संविधान और सामाजिक न्याय के लिए अमूल्य है। उनके सम्मान के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी या अपमान अस्वीकार्य है। विधायक नरेश सेलवाल ने आरोप लगाया कि गौतम अडानी पर अमेरिका में केस दर्ज होने के बावजूद भाजपा सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि अडानी से जुड़े मुद्दों पर संसद में चर्चा करने से सरकार बार-बार बच रही है, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि देश का किसान एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी को लेकर पिछले एक साल से धरने पर बैठा है।
किसान नेता डल्लेवाल पिछले 23 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। इसके बावजूद भाजपा सरकार किसानों की बात सुनने और उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। विधायक नरेश सेलवाल ने इन सभी मुद्दों पर सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह समय है कि भाजपा सरकार जनता की भावनाओं को समझे और देशहित में कदम उठाए।

Advertisement

Advertisement