विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने विधानसभा में रखी यू-टर्न बनाने की मांग
फरीदाबाद, 25 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज गुडईयर चौक पर यू-टर्न बनाने की मांग मजबूती से रखी। विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए डीपीआर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश देने की भी पुरजोर मांग की। इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में तुरंत एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखकर गुरुग्राम की तर्ज पर यू-टर्न बनाए जाने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यू-टर्न को लेकर चाहे डीपीआर हो या फिजिबिलटी रिपोर्ट तथा अंडरपास के निर्माण में आने वाला अनुमानित खर्च, इसे लेकर हरियाणा सरकार की ओर से केंद्र को पत्र लिखा जाएगा और इसकी प्रति विधायक नरेंद्र गुप्ता को भी भेजी जाएगी।