For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गति पकड़ने लगा विधायक मुकेश शर्मा का ‘स्वच्छ गुरुग्राम, स्वस्थ गुरुग्राम’ अभियान

08:09 AM Dec 25, 2024 IST
गति पकड़ने लगा विधायक मुकेश शर्मा का ‘स्वच्छ गुरुग्राम  स्वस्थ गुरुग्राम’ अभियान
गुरुग्राम में मंगलवार को सड़क से कूड़ा उठाते सफाई कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 24 दिसंबर (हप्र)
गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने चुनाव जीते ही गुरुग्राम की सफाई के लिए जो अभियान चलाया था उसका अब असर दिखाई देने लगा है। शहर को स्वच्छ और पर्यावरण के लिहाज से आदर्श बनाने की दिशा में विधायक मुकेश शर्मा के नेतृत्व में चल रहा ‘स्वच्छ गुरुग्राम, स्वस्थ गुरुग्राम’ अभियान जनभागीदारी के साथ गति पकड़ रहा है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल कूड़े की समस्या से निपटना है, बल्कि शहर की सुंदरता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना भी है।
विधायक मुकेश शर्मा ने नागरिकों की शिकायतों को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर (9289788722) जारी किया है। यह पहल नागरिकों को सीधे सफाई अभियान में जोड़ने और उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से सुनिश्चित करने का एक सराहनीय प्रयास है। इस हेल्पलाइन पर नागरिक कूड़े से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
मंगलवार को भी इस अभियान के तहत राजीव नगर, सेक्टर-13, शीतला कॉलोनी, डुंडाहेड़ा, सूर्या विहार, सदर बाजार, शांति नगर, मुहम्मदपुर, कादीपुर, राजीव चौक, शांति नगर, मदनपुरी, सराय अलवर्दी, शिवपुरी, सेक्टर-7, सेक्टर-9, सेक्टर-11, अर्जुन नगर, उद्योग विहार, सेक्टर-8, सेक्टर-20, सेक्टर-110, बसई, राम नगर, मॉडल टाउन, राजीव नगर, मदनपुरी, शांति नगर, सेक्टर-38, लक्ष्मण विहार, चौमा गांव, सेक्टर-2, सेक्टर-15, सेक्टर-19 सहित कई इलाकों में नगर निगम की टीमों ने सफाई अभियान चलाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement