विधायक, सांसद ने सुनीं समस्याएं
कालका (पंचकूला), 19 अक्तूबर (हप्र)
कालका में शनिवार को कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। सैंकड़ों लोगों ने अपने-अपने मांग पत्र विधायक और सांसद को दिए। सुबह से ही अपनी समस्याएं और मांगों के लेकर लोग रेस्ट हाउस पहुंचने लगे थे। सांसद और विधायक ने अधिकारियों को लोगों की एक-एक समस्या को हल करने के लिए दिशा
निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री पवन कुमारी शर्मा, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्णलाल लांबा, भाजपा मंडल अध्यक्ष भावनजीत सिंह, महामंत्री किशोरी शर्मा, पिंजौर मंडल अध्यक्ष नराता राम राणा, महामंत्री हरीश मोंगा, पार्षद विनोद सवारणी, कपिल गौड़, गुलशन ठाकुर, महेश शर्मा टिंकू, सौरभ गुप्ता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन अग्निहोत्री ने रेलवे रोड पर बने डिवाइडर को तुड़वाने और समित्व योजना के तहत काफी समय से लंबित पड़ी रेलवे रोड पर स्थित दुकानों की रजिस्ट्री करवाने के लिए मांगपत्र सौंपा, वही पिंजौर में प्रस्तावित निरंकारी सत्संग भवन के निर्माण के लिए बीडी बत्रा ने जगह पर खड़े पेड़ो को कटवाने के लिए मांगपत्र दिया।