मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विधायक मेवा सिंह ने सुनीं किसान-आढ़तियों की समस्याएं

09:57 AM Apr 24, 2024 IST
बाबैन के गांव घिसरपड़ी में सैनी स्कूल के नए भवन का शिलान्यास करते विधायक मेवा सिंह व अन्य। -निस
Advertisement

बाबैन, 23 अप्रैल (निस)
लाडवा विधायक मेवा सिंह ने बाबैन अनाज मंडी में किसानों व व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और आला अधिकारियों को हल करवाने के निर्देश दिए। मेवा सिंह ने कहा कि बाबैन अनाजमंडी में गेहूं के कट्टों का उठान न होने व गेहूं की फसल के करोड़ों रुपए का भुगतान न होने पर आढ़ती व किसान बेहद परेशान हैं। लदान व भुगतान की समस्या के कारण आढ़तियों व व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो रहा है। विधायक मेवा सिंह बाबैन अनाजमंडी में मंडी प्रधान हरिकेश सैनी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक मेवा सिंह ने कहा कि सरकार 24 घंटे में भुगतान करने के दावे कर रही थी लेकिन आज सरकार के दावे फेल साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द गेहूं के कट्टों का उठान व गेहूं की फसल के करोड़ों रुपए का भुगतान करवाए। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, हरिकेश सैनी, संजीव भूखड़ी, कीमती लाल खुराना, राज मक्कड़, कृष्ण गोयल, कृष्ण कुमार, मोहनलाल चुद्य व अन्य व्यापारी व किसान मौजूद रहे।

सैनी सीसै स्कूल के नये भवन का किया शिलान्यास

गांव घिसरपड़ी में मंगलवार को सैनी एजुकेशन सोसायटी के नए भवन का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में लाडवा विधायक मेवा सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनी स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढींढ़सा ने की। इस मौके पर सैनी स्कूल बच्चों ने सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर लाडवा विधायक मेवा सिंह ने नारियल फोड़कर व रिबन काटकर नए भवन बनाने का शिलान्यस किया। मेवा सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके गांव घिसरपड़ी में सैनी एजुकेशन सोसायटी का पहला स्कूल है। सैनी स्कूल सबसे बेहतर स्कूल है और ग्रामीण इलाके के लिए सैनी स्कूल वरदान साबित होगा। इस मौके पर स्कूल की प्रिसिंपल रीटा ढींढ़सा ने मुख्य अतिथि व अन्य आए अतिथिओं को सम्मानित किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, अध्यापक रामपाल सिंह, संजीव भूखड़ी, सरपंच राजबीर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश, सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल मरचेहड़ी, विपिन सांगवान, मास्टर राजकिशन, पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement