मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूसरी बार भी एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए विधायक मामन खान

07:05 AM Sep 11, 2023 IST

गुरुग्राम, 10 सितंबर (हप्र)
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर रविवार को भी पुलिस की एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए। पुलिस ने उन्हें मेवात हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। उन्हें थाना नगीना में दर्ज एफआईआर के संबंध में पुलिस के प्रश्नों का उत्तर देना है। एसआईटी टीम के इंचार्ज व फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पहले मामन खान को पूछताछ के लिए 31 अगस्त को पेश होने का नोटिस दिया था। उस समय उनकी बीमार होने की सूचना मिली थी। अब उन्हें 10 सितंबर को एसआईटी के सामने पेश होने का नोटिस दिया था, लेकिन वे आज भी पेश नहीं हुए और न ही कोई जवाब आया। 31 जुलाई को नूह में हुई हिंसा को लेकर फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान का तथाकथित हिंसा भड़काने में नाम आ रहा था। गृहमंत्री अनिल विज मामन खान पर आरोप लगा चुके हैं, कि 28, 29, 30, जुलाई को मामन खान उन जगहों पर गये जहां पर हिंसा की घटनाएं हुईं।

Advertisement

Advertisement