For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली आपूर्ति का हाल जानने आधी रात को कॉलोनियों में पहुंचे विधायक निखिल मदान

01:11 AM Jun 14, 2025 IST
बिजली आपूर्ति का हाल जानने आधी रात को कॉलोनियों में पहुंचे विधायक निखिल मदान
सोनीपत के लाइन पार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना पर आधी रात को मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी लेते विधायक निखिल मदान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 13 जून (हप्र) : बिजली आपूर्ति बंद होने की सूचना पर विधायक निखिल मदान आधी रात 2 बजे लाइन पार के गुड मंडी, विशाल नगर और विकास नगर ककरोई रोड पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुरानी कचहरी ट्रांसफार्मर पर अपने सामने फ्यूज लगवा और अन्य खामियां दूर करके क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को चालू करवाया।

Advertisement

विधायक निखिल मदान ने की जेई से बात

उन्होंने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) अंग्रेज सिंह को आदेश दिए कि दो दिन के अंदर रत्न पान वाली गली और सिटी थाने के पास वाली गली की केबल बदलकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

विधायक ने कहा कि वो पूर्व की भांति बिजली विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर शहर का दौरा करेंगे ताकि लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए और भीषण गर्मी के इस मौसम में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। इसके साथ ही रोहतक रोड पर पुरानी कचहरी में खाली पड़ी जमीन पर पॉवर हाउस बनाने के कार्य को भी जल्द से जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा। एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर पूरे शहर में बिजली आपूर्ति को बेहतर किया जाएगा।

Advertisement

इस अवसर पर भाजपा के अग्रसेन मंडल अध्यक्ष नीरज सोनी, मुकेश मित्तल, निपुण जैन, प्रदीप डागर, नरेश शर्मा, पवन, राहुल शर्मा, निखिल दहिया, गौरव कौशिक, कुलदीप वत्स, शुभम शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement