विधायक मदान ने दोपहर को विस में उठाया मुद्दा, शाम कोे डॉ. ज्योत्सना को मिल गई नियुक्ति
सोनीपत, 20 मार्च (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने बृहस्पतिवार को बजट सत्र के प्रश्न काल में सोनीपत के सामान्य अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के आने से लाखों लोगों को मामूली खर्च में बेहतर इलाज मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के खाली पड़े पद पर भी नियुक्ति की मांग रखी। शाम होते-होते डॉ. ज्योत्सना को सोनीपत सीएमओ पद पर नियुक्ति के आदेश जारी हो गए। मदान ने कहा कि सोनीपत के सिविल अस्पताल में 3 साल से रेडियोलॉजिस्ट नहीं है, जिससे अस्पताल में रखी अल्ट्रासाउंड मशीन बाक्स में बंद पड़ी है। इसके कारण गर्भवती महिलाओं और गरीब लोगों को कई गुणा रूपये देकर प्राइवेट क्लीनिक से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सिविल अस्पताल में जनरल सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों के विभिन्न पद खाली पड़े हैं। जनरल सर्जन न होने के कारण मामूली चोट लगने पर भी मरीज को खानपुर पीजीआई रेफर किया जा रहा है। विधायक मदान के प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सदन में जवाब दिया कि सोनीपत के सिविल अस्पताल में अगले सप्ताह तक सीएमओ व जनरल सर्जन की नियुक्ति हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी। एमआरआई मशीन और कैथ लैब के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, शाम को ही सोनीपत सीएमओ पद पर डॉ. ज्योत्सना की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए।