For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिशन चौक के आरओबी की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद शुरू, निखिल मदान ने किया निरीक्षण

02:24 AM May 20, 2025 IST
मिशन चौक के आरओबी की चौड़ाई बढ़ाने की कवायद शुरू  निखिल मदान ने किया निरीक्षण
सोनीपत में मिशन रोड आरओबी की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर चीफ इंजीनियर के साथ निरीक्षण करते विधायक निखिल मदान।-हप्र
Advertisement
सोनीपत, 19 मई (हप्र) : विधायक निखिल मदान ने पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजीनियर हनुमंत सांगवान के साथ शहर के मिशन चौक की तरफ उतरने वाले आरओबी का निरीक्षण कर चौड़ाई बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी। चीफ इंजीनियर ने कहा कि अगर दुकानदारों का सहयोग मिले तो आरओबी की चौड़ाई को बढ़ाया जा सकता है।
Advertisement

बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र में विधायक मदान द्वारा सोनीपत में मिशन चौक की तरफ उतरने वाले आरओबी की चौड़ाई बढ़ाने और डबल लेन करने संबंधी प्रश्न विधानसभा के पटल पर रखा गया था। सदन में जवाब देते हुए प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने चीफ इंजीनियर की अगुवाई में एक टीम गठित करके मौका देखने की बात कही थी। उसी संदर्भ में सोमवार को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अपनी टीम के साथ सोनीपत पहुंचे थे।

आरओबी की चौड़ाई एक मात्र विकल्प

विधायक ने कहा कि आरओबी के एक तरफ नगर निगम के स्वामित्व की कुछ दुकानें हैं बाकी निजी दुकानें हैं। इन दुकानों के स्थानांतरण किए जाने का भी एक विकल्प है। अभी दुकानदारों ने सर्वसम्मति बनाने के लिए कुछ समय मांगा है। उन्होंने नगर निगम को राजस्व विभाग की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ आरओबी के दोनों तरफ की जमीन की पैमाईश करने के दिशा निर्देश दिए हैं ताकि जितनी जमीन भी विभाग की निकलती है, उसको आरओबी के डबल लेन करने के उपयोग में लाया जा सके। यह कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू किया जाएगा।

Advertisement

इसके साथ ही रेलवे विभाग से चर्चा करके एक अंडरपास बनाने के लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही है ताकि लाइन पार क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम हो सके।

आरओबी को चौड़ा करने की संभावनाएं हैं मौजूद : चीफ इंजीनियर

पीडब्ल्यूडी के चीफ हनुमंत सांगवान ने बताया कि मौका देखने के बाद कई विकल्प ढूंढे जा रहे हैं जिससे लोगों की वर्षों पुरानी समस्या को दूर किया जा सके। आरओबी के साथ रेलवे विभाग की भी जमीन लगती है, उसे सर्विस रोड बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। साथ ही दुकानों को स्थानांतरित करके आरओबी को डबल लेन करने के विकल्प पर भी काम किया जा रहा है। इसमें स्थानीय दुकानदारों का सहयोग और सर्वसम्मति जरूरी है।

ट्रिपल इंजन सरकार में मूलभूत सुविधाएं हुई बेहतर : निखिल मदान

Advertisement
Tags :
Advertisement