For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सुनीं जनसमस्याएं

07:42 AM Jun 03, 2025 IST
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सुनीं जनसमस्याएं
रेवाड़ी के एक गांव में आयोजित सभा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 2 जून (हप्र)
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने अपने धन्यवादी दौरों के तहत सोमवार को क्षेत्र के सात गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर उन्हें विजयी बनाने के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक ने आगामी 15 जून को रेवाड़ी में होने वाली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली का सभी को निमंत्रण दिया।
विधायक लक्ष्मण यादव ने सोमवार को क्षेत्र के गांव डोहकी, मुंढलिया, डाबडी, भूरथल ठेठर, चिल्हड़, धनौरा व जैतपुर शेखपुर का दौरा किया। सभी गांवों में विधायक का फूलमालाओं, पगड़ी, चांदी का मुकुट तथा ढोल-बाजे के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों को भी सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के मौके पर ही निर्देश भी दिए।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी की जनता ने उन्हें अपेक्षा से कहीं अधिक सहयोग व समर्थन देकर चंडीगढ़ पहुंचाया है। अपार समर्थन देकर रेवाड़ी की जनता ने मुझे अपना कर्जदार बना लिया है। इस कर्ज को उतारने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता ने जिन उम्मीदों से उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, उन पर पूरी तरह खरा उतरकर रेवाड़ी क्षेत्र को समस्याविहीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर को सुंदर व साफ-सुथरा बनाने को लेकर उन्होंने प्रत्येक शनिवार को किसी न किसी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने की मुहीम चलाई हुई है। जिसके धीरे-धीरे काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं, लेकिन उनके विरोधियों को उनके हाथ में झाडू उठाना कतई रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि इसी झाडू से वह रेवाड़ी में बसे भूतों को भगाने का कार्य कर रहे हैं।
विधायक ने ग्रामीणों को आगामी 15 जून को रेवाड़ी में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि यह रैली रेवाड़ी की तस्वीर बदलने वाली साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश को बुलंदियों तक पहुंचाने में दिन-रात लगे हुए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement