जीरकपुर में विधायक ने किया वाल्मीकि भवन का शिलान्यास
जीरकपुर, 16 अक्तूबर (हप्र)
बुधवार को विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने नगर परिषद जीरकपुर सफाई सेवक कर्मचारी यूनियन द्वारा भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान लोगों को भगवान वाल्मीकि द्वारा दिखाए गए मार्ग और आदर्शों पर चलने के लिए आह्वान किया। उन्होंने इस मौके पर 48 लाख की लागत से बनने वाले वाल्मीकि भवन का शिलान्यास किया। रंधावा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि , जिन्हें महाकाव्य रामायण के लेखक के रूप में भी जाना जाता है, समानता और सार्वभौमिक भाईचारे के प्रतीक के रूप में पूजनीय हैं। उनकी शिक्षाएं समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं। उन्होंने उन सभी से भगवान वाल्मीकि के नक्शेकदम पर चलने और समानता और सार्वभौमिकता के उनके संदेश को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में डेराबस्सी, लालड़ू और हंडेसरा में भी भगवान वाल्मीकि के भवन का निर्माण किया जाएगा।