मोहाली में विधायक ने रखी कई योजनाओं की आधारशिला
मोहाली, 6 मार्च (निस)
मोहाली के आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह ने आज जगतपुरा और धर्मगढ़ में लाखों रुपए की विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। विधायक ने 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी केंद्र और 20 लाख रुपये की लागत से विकसित होने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसके अलावा, धर्मगढ़ गांव में 22 लाख रुपये की लागत से 280 मीटर गहरे ट्यूबवेल की शुरुआत की गई, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार गांवों में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही जगतपुरा में एक नया ट्यूबवेल स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में स्वच्छ जल आपूर्ति और बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि जल संकट को दूर करने और बीमारियों से बचाव के लिए प्रत्येक गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में ए.ई. जसपाल मसीह, एस.डी.ओ. रजिंदर सचदेवा, इंजीनियर रमनप्रीत सिंह सहित कई अधिकारी और पंचायत सदस्य मौजूद रहे। विधायक ने सभी अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे।