शमशाबाद पट्टी में विधायक ने किया रास्तों का शिलान्यास
सिरसा (हप्र)
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने रविवार को शमशाबाद पट्टी में हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत एक करोड़ 51 लाख 78 हजार रुपये की लागत से बनने वाले रास्तों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सरपंच की ओर से एक मांगपत्र सौंपा गया, जिस पर विधायक ने कहा कि जल्द से जल्द हर मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। पेयजल संकट पर उन्होंने कहा कि पंचायत की ओर से चार मरला भूमि देने पर वहां पर बूस्टिंग स्टेशन स्थापित करवाया। विधायक गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा अपने सहयोग हलोपा प्रदेश सचिव कृष्ण लाल सैनी, जिला प्रधान जय सिंह कुसुंभी, राजीव कुमार, तेजप्रकाश बांसल, राजू गर्ग, नरेश सैनी, लखविंद्र सिंह मल्लेकां, रतन जमालिया, अनिल गनेरीवाला, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, हरमंदर सिंह मराड़, नवदीश गर्ग, राजेश जलंधरा आदि मौजूद थे। विधायक गोपाल कांडा ने हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत एक करोड़ 51 लाख 78 हजार रुपये की लागत से बनने वाले रास्तों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इससे पहले गोपाल कांडा गुरुद्वारा चिल्ला साहब पहुंचे और वहां शीश नवाया।