किसानों के समर्थन में आईं विधायक किरण चौधरी, विस में उठाएंगी मुद्दा
भिवानी, 6 नवंबर (हप्र)
भाजपा सरकार के किसान विरोधी रवैये के चलते किसानों की आर्थिक दशा और अधिक बिगड़ रही है। सरकार को चाहिए कि पहले से घाटे का सौदा बनी कृषि को उबारने का काम करे, लेकिन सरकार इसके उल्ट कार्य करते हुए खेतों में बिजली टावर लगवाकर बची-खुची कृषि को भी खत्म करने में लगी है, लेकिन वे सरकार की इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे तथा किसान की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। यह बात पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने जिले के गांव निमड़ीवाली में जारी किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कही।
बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार बिजली कंपनी द्वारा जिला के गांव निमड़ीवाली, कितलाना, अजीतपुर, रूपगढ़ व धिराणा के खेतों में लगाए जा रहे बिजली टावरों के विरोध में गांव निमड़ीवाली में जारी किसानों का धरना सोमवार को 15वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किसानों के धरने को समर्थन देने पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण चौधरी पहुंचीं। धरनारत किसानों को संबोधित करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि वे पहले भी यह मुद्दा दो बार विधानसभा में उठा चुकी हैं तथा एक बार फिर से जोर-शोर से बिजली टावर का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगी तथा जब तक अन्नदाताओं को उसका हक नहीं मिल जाता, वे किसानों का साथ व समर्थन करती रहेंगी। इस मौके पर किसान नेता राकेश आर्य ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तभी से किसानों के मामले को लेकर समस्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ खेतों में टावर न लगाए जाने या टावर की एवज में मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि अन्नदाता अपना गुजर-बसर कर सकें। इस अवसर पर किसान नेता तेज सिंह गिल, सतबीर जांगड़ा, अमर सिंह हालुवासिया, नंदकिशोर अग्रवाल, दिलबाग निमड़ी, वीरभान गिल, ओम नंबरदार चरखी, होशियार सिंह जताई मौजूद रहे।