विधायक कल्याण ने किया शहीद दीवान चंद की प्रतिमा का अनावरण
करनाल, 26 नवंबर (हप्र)
विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा है कि शहीद किसी एक परिवार या जाति के ना होकर पूरे देश के सपूत होते हैं क्योंकि वे देश की सेवा करते हुए अपना बलिदान देते हैं। रविवार को विधायक कल्याण गांव बसी अकबरपुर में शहीद दीवान चंद की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद दीवान चंद ने ड्यूटी पर रहते हुए जिस प्रकार से देश की सेवा की है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद दीवान चंद ने अपनी शहादत देकर ने सिर्फ इस गांव का सीना चौड़ा किया है बल्कि क्षेत्र व प्रदेश का गौरव पूरे देश में ऊंचा किया है। आज शहीद दीवान सिंह जैसे हजारों शहीदों की शहादत का परिणाम है कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मंच के माध्यम से विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि जिस प्रकार से गांव की युवा समाज सुधारक सेवा समिति ने अपने इस शहीद की याद में गांव के चौपाल में शहीद स्मारक बनाने का बीड़ा उठाया वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने ग्राम पंचायत से आह्वान किया कि वह गांव में कोई जगह चिन्हित करें ताकि सरकार की तरफ से इस गांव में शहीद दीवान चंद के नाम पर एक लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जा सके।