मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘लखपति दीदी महासम्मेलन’ की तैयारियों का विधायक कल्याण ने लिया जायजा

07:57 AM Mar 05, 2024 IST
घरौंडा में सोमवार को लखपति दीदी महासम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेते विधायक हरविंद्र कल्याण व जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा। -हप्र

करनाल, 4 मार्च (हप्र)
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि 6 मार्च को करनाल की नई अनाज मंडी में ‘लखपति दीदी महा सम्मेलन’ भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस महासम्मेलन में करनाल लोकसभा से जुड़ी हुई माताएं एवं बहनें शामिल होंगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन पश्चिम बंगाल से सुनने को मिलेगा।
सोमवार को घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, उपायुक्त अनीश यादव, भाजपा की प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता और जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा लखपति दीदी महासम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर भाजपा नेता निर्मला बैरागी, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रवीन लाठर, महामंत्री सुनील गोयल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement