विधायक देवेंद्र कादियान ने लोगों को हर घर-एक पेड़ लगाने की दिलाई शपथ
01:10 AM Jun 06, 2025 IST
गन्नौर में बृहस्पतिवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मातृ शक्ति के साथ पौधारोपण करते विधायक देवेंद्र कादियान।-हप्र
गन्नौर (सोनीपत), 5 जून (हप्र)
Advertisement
विधायक देवेंद्र कादियान ने लोगों को हर घर-एक पेड़ लगाने की शपथ दिलाई। बादशाही रोड स्थित जलघर परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मातृ शक्ति के साथ मिलकर पौधारोपण किया। उन्होंने लोगों को हर घर एक पेड़ लगाने की शपथ भी दिलाई।
विधायक ने कहा, यह अभियान माता-पिता और प्रकृति के प्रति आभार जताने का तरीका है। पेड़ को मां के नाम से जोडऩे से भावनात्मक जुड़ाव होता है। उन्होंने बताया, इस बार गन्नौर क्षेत्र में वन विभाग की ओर से करीब 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
Advertisement
पेयजल लाइन की ली जानकारी
इस दौरान विधायक ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता से शहर में स्वच्छ पेयजल के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन की जानकारी ली। उन्होंने कहा, पाइप लाइन दबाने के बाद गड्ढ़ों की मरम्मत अच्छे से की जाए ताकि मॉनसून में लोगों को परेशानी न हो।
Advertisement